कुुमारधुुबी ।शिवलीबाड़ी व मेंढा में लगभग 250 घर विस्थापित हो रहे ग्रामीणों की समस्या को लेकर भाजपा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को आसनसोल डीआर एम से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों की समस्या डीआरएम परमानंद शर्मा के समक्ष रखा। उन लोगों ने कहां की फ्रंट कॉरिडोर निर्माण में कम से कम जमीन का अधिग्रहण किया जाए। ताकि कम से कम ग्रामीण विस्थापित हो। प्रतिनिधिमंडल को डीआरएम ने आश्वासन दिया कि वह भी नहीं चाहते हैं कि बेवजह ग्रामीण विस्थापित हो हम लोग जरूरत के अनुसार ही जमीन का अधिग्रहण करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डब्लू बाउरी, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, डीएन पाठक, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह उर्फ पिंटू मौजूद थे।