आसनसोल:महिलाएं हर क्षेत्र में सक्रिय हैं,लेकिन आज भी उन्हें कमतर समझा जाता है।जरूरत है उनका हौसला बढ़ाने की और उन्हें शाबाशी देने की।ये कहना है मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा का।ज्ञात हो कि संजय सिन्हा ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग की एक अधिकारी पियाली जाना का हौसला बढ़ाते हुए उनका सम्मान किया और उनसे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लंबी बातचीत की।श्री सिन्हा ने आसनसोल विमेंस थाने की प्रभारी पियाली जाना से अनुरोध किया कि इस अंचल की महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वह गंभीर और कटिबद्ध रहें।चूंकि आजकल दहेज उत्पीड़न और शोषण के मामले लगातार आ रहे हैं।इसलिए महिलाओं को जागरूक करने के साथ साथ उनकी मदद करने की भी आवश्यकता है।महिला थाने की ओसी पियाली जाना ने भी बेहतर सेवा की बात कही।उन्होंने कहा कि आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस बेहतर काम कर रही है।मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है महिला संबंधी मामले का जल्द से जल्द निपटारा किया जाए और पीड़ित महिला की हर संभव मदद की जाए।