आसनसोल:मंगलवार के दिन जामुडिया थाना अंतर्गत शिवगंगा ओसीपी घेराव कर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से किया गया विरोध प्रदर्शन ।भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से कहा गया कि स्थानीय लोगों को रोजगार मुहैया कराना होगा। यहां पर कार्य होगा तो स्थानीय लोगों को रोजगार देना ही होगा। हमारे युवा बेरोजगार हैं। स्थानिय बेरोजगारों को इस ओसीपी में कार्य देना होगा, ताकि उनकी भी रोजी-रोटी चले । इसी मांग के तहत युवा मोर्चा ने ओसीपी का काम ठप कर दिया एवं नारेबाजी की।