चित्तरंजन। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना(चिरेका) ने वित्त वर्ष 2022-23 में 25 करोड़ रुपये लक्ष्य के मुकाबले 26.70 करोड़ रुपये स्क्रैप बिक्री से हासिल किए है जो अबतक का सर्वाधिक स्क्रैप बिक्री का आंकड़ा है। चिरेका ने विगत तीन वित्तीय वर्ष में सुनियोजित सघन अभियान के माध्यम से स्क्रैप की बिक्री कर 70 करोड़ रुपये अर्जित किए है।
चिरेका द्वारा स्क्रैप बिक्री की सफलता ने जहां एक ओर भारतीय रेल को आर्थिक मजबूती प्रदान किया है।वहीं चिरेका प्रांगण को अधिक स्वच्छ और अधिक अतिरिक्त जगह बनाए रखने में भी सहयोग किया है। सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक चिरेका ने इस उपलब्धि के लिए पूरी चिरेका टीम को बधाई दी ।