जामुड़िया।आसनसोल दुर्गापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर कांकसा से अपहृत व्यवसायी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अपहरण की इस घटना से पुरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।गुरुवार को कांकसा थाने के पानागढ़ बस स्टैंड पर जब एक व्यापारी ने रानीगंज आने के लिए बस पकड़ी और उस दौरान कुछ लोगों ने उसे जबरन बस उतार कर कार में धक्का देकर बैठाया।उसे आसनसोल की ओर लाये। इस घटना की खबर कांकसा थाना पुलिस को लगी इसके बाद कांकसा थाना पुलिस के द्वारा इस घटना की खबर अन्य पुलिस थाना को दिया गया।इसके बाद प्राथमिक कार्रवाई करते हुए जामुड़िया के ट्रैफिक गार्ड के प्रभारी प्रसेनजीत मंडल और एएसआई संतोष सिंह के नेतृत्व में श्रीपुर फाड़ी के क्षेत्र के चांदा मोड़ पर नाका जांच के द्वारान संतोष दे नामक व्यवसायी समेत चार लोगों धर दबोचा उसके बाद शेख रियाज़ुद्दीन को खबर दी गई पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। चार आरोपियों को श्रीपुर फाड़ी लाया गया । , फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस के आला अधिकारी श्रीपुर फाडी पहुंच गए।
जहां डीसी पूर्व कुमार गौतम ने कहा कि पूरे घटना की जांच की जा रही है, फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता है और एक कार समेत अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है!
उधर, गिरफ्तार चारों लोगों के परिजनों ने बताया कि उनकी लोहे की कढ़ाई की फैक्ट्री है । कटवा निवासी संतोष से उनका बेटा कढ़ाई की कीमत के तौर पर तीन लाख 87 हजार रुपए रुपये पाता था। उन्होंने अपने बेटे को मना किया था कि उस पैसे की फ़िक्र न करे पर उनके लड़कों ने नहीं सुना,। उससे पैसे लेने कल दुर्गापुर गए थे उसके लिए पैसे लेकिन वह मिला नहीं, आज सुबह छह बजे उससे पैसे लाने गए । उन्होंने कहा कि उनका बेटा कोई् किडनैपिंग नहीं करना चाहता था।
और इस पूरी घटना में लाडला अंसार, अरमान अंसारी, शहंशा सिद्दीकी, टीपू खान को नाका चेकिंग के दौरान ज़मुरिया ट्रैफिक द्वारा गिरफ्तार किया गया, और ये सभी आसनसोल के बाबुया तलाब के रहने वाले हैं !