कूचबिहार,16 मार्च । उच्च माध्यमिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक से एक ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी व एक आशाकर्मी घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हल्दीबाड़ी नवकिशोर उच्च विद्यालय में गुरुवार को इस घटना से अफरा – तफरी मच गयी।
बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान नवकिशोर उच्च विद्यालय के भवन में बैठे मधुमक्खियां एक दल अचानक उड़ने लगा जिसे देख विद्यालय में अफरा – तफरी मच गयी। देखते – देखते परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात एक आशाकर्मी पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खी के काटने से आशाकर्मी जमीन पर गिर पड़ी। जिसे देख एक पुलिसकर्मी उसे छुड़ाने पहुंचे तो पुलिसकर्मी को भी मधुमक्खी ने काट लिया। खबर मिलते ही हल्दीबाड़ी थाने के आईसी डीजी भूटिया, हल्दीबाड़ी बिट गौतम मजूमदार सहित दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।