कोलकाता, 14 मार्च ; पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने नंदीग्राम दिवस पर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। राज्य की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने मंगलवार को यहां संबोधन करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को देश की राजनीति से संवैधानिक तौर पर शहीद करना होगा। नंदीग्राम के सोनाचूड़ा भांगाबेड़ा में संबोधन करते हुए चंद्रिमा ने शुभेंदु अधिकारी पर तीखा हमला बोला। उन्हें अमावस्या का चांद कहा और इस बात का संकेत दिया कि अगले विधानसभा चुनाव में वह विधायक नहीं रहेंगे।
चंद्रिमा ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी का भविष्य अंधेरे में है। यह बात शुभेंदु भलीभांति जानते हैं इसलिए बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी देश में केवल भेदभाव और बंटवारे की राजनीति करती है। विकास खत्म है। इस पार्टी को आने वाले चुनाव में राजनीतिक तौर पर शहीद करना होगा