सिलीगुड़ी, 14 मार्च । पश्चिम बंगाल में मंगलवार से उच्च माध्यमिक परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रयत्नशील है। क्रम में आज गलत परीक्षा केंद्र पहुंची दो परीक्षार्थी सिलीगुड़ी थाने की पुलिस की मदद से अपनी परीक्षा केंद्र निर्धारित समय पर पहुंच पाई।
बताया जा रहा है कि सिलीगुड़ी हिंदी स्कूल की दो परीक्षार्थी सिलीगुड़ी गर्ल्स स्कूल में परीक्षा देने पहुंची। जब दोनों परीक्षा केंद्र में पहुंची तो उन्हें पता चला कि इस स्कूल में उनका परीक्षा केंद्र नहीं है। उनका परीक्षा केंद्र बाबूपाड़ा स्थित जोत्सनामयी स्कूल में है। इसके बाद दोनों परीक्षार्थी ने परीक्षा केंद्र पर मौजूद सिलीगुड़ी थाने के एसआई गोपाल मंडल को इस विषय से अवगत कराया। जिसके बाद एसआई गोपाल मंडल ने बिना देरी किए दोनों परीक्षार्थियों को अपनी पुलिस वैन में बैठाकर परीक्षा केंद्र में पहुंचा दिया। जिससे दोनों परीक्षार्थी परीक्षा दे पाई।