रानीगंज। रानीगंज के हरिशव मंदिर समिति की ओर से बसंत उत्सव के अवसर पर रानीगंज शहर में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इस आयोजन में बसंत उत्सव की वेशभूषा में सजे युवक-युवतियों ने रवींद्र संगीत की धुन पर नृत्य किया और रानीगंज नगर की परिक्रमा की। इस शोभायात्रा में रानीगंज बोरो चेयरमेन मुजम्मिल शहजादा, वार्ड नंबर 93 के तृणमूल कांग्रेस पार्षद आलोक बोस समेत हरिशव मंदिर कमेटी के सभी सदस्य विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दिन शोभायात्रा की शुरुआत राधा माधव मंदिर परिसर से शुरू हुआ और एनएसबी रोड, सीआर रोड, थाना रोड से होते हुए पूरे शहर की परिक्रमा किया और पुनः मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर गोपाल आचार्य ने कहा डोल उत्सव के अवसर पर आज एक विशाल जुलूस निकाला गया है जिसमें सभी धर्मों और जाति के लोगों ने बढ़-चढ़ भाग लिया रवींद्र नाथ टैगोर के आदर्शों पर चलते हुए यहां शांति निकेतन की तर्ज पर डोल उत्सव मनाया गया। उन्होंने कहा कि रानीगंज साम्प्रदायिक सौहार्द का शहर है यहां सभी धर्मो के लोग मिलजुल कर एक साथ रहते है और आज के जुलूस ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर काफी पुराना है और जल्द ही इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा। रानीगंज बोरो अध्यक्ष मुजम्मिल शहजादा ने कहा, आज इस जुलूस में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है.रानीगंज एक ऐसा शहर है जहां कोई भेदभाव नहीं है, सभी एक-दूसरे के त्योहारों में शामिल होते हैं, आज का जुलूस इस बात को उजागर करता है।