स्थानांतरण होने पर सामाजिक संस्था वॉइसलेस के द्वारा विदाई दिया गया
रानीगंज। रानीगंज थाना के पुलिस अधिकारी एस.आई प्रणिम तमांग का सिलीगुड़ी में तबादला हो गया है आज सामाजिक संस्था वॉइसलेस के सदस्य प्रोसून चक्रबती और सौरभ बनर्जी के नेतृत्व में मोमेंटो देकर उत्तरी पहनाकर पहनाकर एस.आई प्रणिम तमांग को रानीगंज थाने में उनको विदाई दी गई। इस मौके पर रानीगंज के सामजिक वॉइसलेस संस्था के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित थे। इस दौरान संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते कुछ दिनों से रानीगंज थाना के अधिकारियों द्वारा बेहतरीन ढंग से कानून व्यवस्था को संभाला गया है इसमें प्रणिम तमांग जैसे अधिकारियों की अहम भूमिका रही है उनके कुशल नेतृत्व की वजह से रानीगंज मैं आज कानून व्यवस्था की स्थिति में काफी सुधार आया है दूसरी तरफ रानीगंज थाना के अधिकारियों द्वारा जिस तरह से सामाजिक कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ है इसमें भी प्रणिम तमांग जैसे अधिकारियों की अहम भूमिका रहेगी संस्था के सदस्यों ने उनको रानीगंज में उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिया और सिलीगुड़ी में और भी बेहतरीन ढंग से काम करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।संस्था के सदस्यों ने कहां कि हर संभव तरीके से हमारा समर्थन करने के लिए सर आपका हमेशा आभारी रहूंगा।