रानीगंज। महिला दिवस के पहले आज रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में दीप प्रज्वलित करते हुए महिला शाखा का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे इनके अलावा आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय की पत्नी सुचिष्मिता उपाध्याय उखड़ा पुलिस स्टेशन की आईसी नसरीन सुल्ताना वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ बरनमाला भट्टाचार्य रानीगंज के टीडीबी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सावेंरा हिना खातून सहित तमाम गणमान्य शख्सियत मौजूद थे। इस मौके पर महिला उद्योग पतियों को उत्तरी पहनाकर मैं मेमेंटो देते हुए सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान डॉ सावरा हिना खातून ने कहा आज महिलाओं ने जिस मुकाम को हासिल किया है वहां उनके लिए सिर्फ एक दिन नहीं पूरा समय उनके लिए है और आज वह जिंदगी के किसी भी मोड़ पर पुरुषों से कम नहीं है।इस अवसर में रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के महिला शाखा की चेयरपर्सन रूबी गढ़वाला,अध्यक्ष अरुण भरतीया सचिव मनोज केसरी आरपी खेतान रोहित खेतान संजय बाजोरिया और भी तमाम चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्यगण उपस्थित थे।