आसनसोल (संवाददाता) गुरुवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में सलाहकार तरुण कपूर (भारतीय प्रशासनिक सेवा), ईसीएल के दो दिवसीय दौरे पर दुर्गापुर पहुँचे, जहां ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा ने उनका स्वागत किया । उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में निदेशक (विपणन) कोल इंडिया लिमिटेड मुकेश चौधरी एवं असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट, प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप, इन्वेस्ट इंडिया अंकित आनंद भी आएँ है।
दो दिवसीय दौरे के पहले दिन दिनांक 02.03.2023 की देर शाम, तरुण कपूर, ईसीएल के झांझरा क्षेत्र के अंतर्गत भूमिगत कोयला खदान, झांझरा परियोजना पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कंपनी के निदेशक मण्डल एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ झांझरा भूमिगत कोयला खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने उत्पादन लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन,सुबह दिनांक 03.03.2023 को तरुण कपूर ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुर बाजारी परियोजना का दौरा किया, जहां उनका पारंपरिक लोक नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया एवं गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इस दौरान उन्होंने सोनपुर बाजारी परियोजना के व्यू प्वाइंट से पूरे प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। तदोपरांत उन्होंने क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्तमान और भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया। इसके उपरांत, कपूर ने खदान स्थल का निरीक्षण किया तथा उसके बाद सोनपुर बाजारी क्षेत्र के न्यू सीएचपी में साइलो का दौरा किया।
सोनपुर बाज़ारी क्षेत्र का दौरा करने के पश्चात, वे दुर्गापुर पहुँचे, जहां उन्होंने सीआईएल, ईसीएल, रेलवे व एनएचएआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की, तथा कोल प्रेषण व अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उक्त बैठक में रेलवे से अरुण अरोड़ा, महाप्रबंधक पूर्वी रेलवे, परमानंद शर्मा डीआरएम आसनसोल डिवीजन व एनएचएआई से वाई बी सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, क्षेत्रीय कार्यालय कोलकाता भी उपस्थित हुए।
उपरोक्त दो दिवसीय कार्यक्रम में, ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए पी पंडा, ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक(कार्मिक) आहूति स्वाईं, निदेशक(तकनीकी) योजना एवं परियोजना नीलेंदु कुमार सिंह, निदेशक(तकनीकी)संचालन नीलाद्रि रॉय, मुख्य सतर्कता अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी, संघ पदाधिकारीगण, कर्मचारीगण व अन्य उपस्थित थे।
ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान उन्होंने देश की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने के लिए कोयला उत्पादन और प्रेषण बढ़ाने पर ज़ोर दिया। अपने ईसीएल दौरे के समापन पर, उन्होंने कंपनी की बेहतरी के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।