जलपाईगुड़ी, 28 फरवरी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पूर्वी कमांड के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) आइपीएस सोनाली मिश्रा भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र के उत्तर बंगाल फ्रंटियर के तीन दिवसीय दौरे पर है। इसी कड़ी में दौरे के दूसरे दिन बीएसएफ के एडीजी ने मंगलवार को उत्तर बंगाल फ्रंटियर के एसटीसी बैकुंठपुर अंतर्गत आने वाली सीमा का दौरा कर सुरक्षा कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक अजय सिंह सहित बीएसएफ के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एडीजी के साथ थे। इस दिन एडीजी ने बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रशासनिक मामलों पर चर्चा की। एसटीसी बैकुंठपुर में उनकी यात्रा के दौरान महिला बैंड का भी प्रदर्शन किया गया।
वहीं, प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए एडीजी आइपीएस सोनाली मिश्रा अनुशासन, टर्नआउट, शारीरिक फिटनेस, प्रशिक्षण आदि जैसे विभिन्न पहलुओं पर उनका मनोबल बढ़ाया। वहीं, उन्होंने भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात जवानों को चौबीसों घंटे अतिरिक्त सतर्क रहने का निर्देश दिया।