आसनसोल(संवाददाता):ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय से फरवरी माह, 2023 में सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान मेँ आज दिनांक 28.02.2023 को सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस माह ईसीएल मुख्यालय से चार अधिकारी तथा नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहें है ।
सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में कुमुद मिस्त्री महाप्रबंधक (खनन), अशोक पोद्दार महाप्रबंधक (उत्खनन), तारकेश्वर ठाकुर मुख्य प्रबंधक (वित्त), शिब प्रसाद भट्टाचार्य सहायक प्रबंधक (सर्वे), एवं कर्मचारियों में अशोक कुमार बिद वरिष्ठ निजी सहायक, सुबोध चन्द्र मण्डल कार्यालय अधीक्षक,अनन्त कुमार कबि कार्यालय अधीक्षक, सौमित्र चैटर्जी अकाउंटेंट,बसंत कुमार रॉय ड्रेसर,भरत गोप वरिष्ठ सुरक्षा गार्ड,हरि नारायण यादव हेड प्यून, त्रिलोचन हरि ड्राइवर, नटबर महाली सफाई कर्मचारी शामिल है।
कार्यक्रम में उपस्थित ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक( कार्मिक) आहूति स्वाईं एवं निदेशक(तकनीकी)संचालन नीलाद्रि राय ने सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी को दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।इस अवसर पर मुख्यालय के विभिन्न विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे ।