कोलकाता, 25 फरवरी । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के विश्व प्रसिद्ध बड़ा बाजार सोना तस्करी का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। बांग्लादेश, म्यांमार और नेपाल आदि से बड़ी संख्या में सोने की तस्करी बड़ा बाजार में हो रही है। इसे लेकर कारोबारी लगातार सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर हैं। परेशान व्यवसायियों ने इस बाबत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखा है। बंगाल तस्करी के सोने के कारोबार में देश के शीर्ष तीन राज्यों की सूची में शामिल हो गया है। केरल, तमिलनाडु के बाद बंगाल का स्थान है। तस्करी का सोना मुख्य रूप से बांग्लादेश और म्यांमार से कोलकाता के बाजार में पहुंचता है। हाल के दिनों में अवैध सोने की जब्ती कई गुना बढ़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तस्करी के सोने कानूनी तौर पर खरीदे गए हर 10 ग्राम सोने की कीमत में करीब आठ हजार रुपये का अंतर है।
इस बारे में सेव द गोल्ड इंडस्ट्री कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष समर डे ने शनिवार को बताया, ” तस्करी का सोना बोझ बन रहा है। मैं कई बार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भी इस बारे में बता चुका हूं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हाल ही में बड़ाबाजार आए थे। हमने उनसे शिकायत भी की थी। आयात शुल्क, जीएसटी के साथ सोने पर 15 प्रतिशत कर लगता है। मौजूदा कीमत पर टैक्स के कारण करीब आठ लाख रुपये प्रति किलो चुकाना पड़ता है। यानी हर 10 ग्राम पर खरीदार को आठ हजार रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं। यदि आप तस्करी का सोना खरीदते हैं, तो ऐसी कोई बाध्यता नहीं है।” समर ने बताया कि वित्त मंत्री से मदद की उम्मीद है।