आसनसोल (संवाददाता) :तकनीकी विकास के साथ-साथ साइबर क्राइम भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। यह अपराध देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रहा है। सरकार की ओर से सरकार ने साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए तमाम तरह की तकनीकी पहल की है सरकार की विभिन्न इकाइयां इस अपराध को नियंत्रित करने के लिए काम कर रही हैं.
साइबर क्राइम पर काबू पाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की साइबर सिक्योरिटी एंड क्राइम यूनिट काम कर रही है। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत बाराबानी थाने की निगरानी में एक साइबर सेल और सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने किया.उन्होंने कहा कि इस तरह के कंट्रोल रूम का उद्घाटन आज पश्चिम बर्दवान जिले के हर थाने के साथ-साथ बाराबनी में भी किया जा रहा है.
कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक, मानहानि, अश्लील साहित्य, अभद्र भाषा, ऑनलाइन धोखाधड़ी और ऑनलाइन बैंक धोखाधड़ी बड़े पैमाने पर हो रहे हैं।लाखों लोग व्यक्तिगत रूप से साइबर अपराध के शिकार हैं। उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक थाना पुलिस उन्हें प्रशिक्षण देकर साइबर डेस्क के रूप में कार्य कर रही है। यह पुलिस इकाई आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 24 घंटे सेवा प्रदान करेगी। पिछले एक साल में कई लोगों को गिरफ्तार कर साइबर क्राइम समेत विभिन्न आरोपों में कानून के दायरे में लाया गया है, बाकी आरोपों की जांच की जा रही है।
इस मौके पर कमिश्नर आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम,एसीपी प्रतीक राय,डीसीपी अभिषेक मोदी, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल,समेत थाने के अन्य अधिकारी मौजूद थे।