जामुडिया(संवाददाता): श्री श्याम दीवाने जामुडिया के द्वारा बुधवार की देर शाम श्री अग्रसेन भवन के सभागार में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया इस दौरान बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार कर बाबा श्याम का अखण्ड ज्योति, छप्पन भोग, सवामानी, भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान कोलकाता के सुप्रसिद्ध भजन प्रवाहक सौरव शर्मा के भावरूपी अनेक भजनों की प्रस्तुति पर श्याम भक्त मंत्रमुग्ध हो गाए। बाबा श्याम के जोरदार जयकारों से पूरा जामुडिया शहर गूंज उठा। उत्सव को सफल बनाने में श्याम दीवाने के रोहित चौधरी,शुभम गुप्ता, मयंक चौधरी, मोहित सतराडिया, अंकित पटवारी, कनक संथालिया, पियूष जिंदल, संस्था के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।