रानीगंज(संवाददाता):एसैपटेक आईटी सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड (सर्टिफाइड पार्टनर टैली रानीगंज) के सहयोग से रानीगंज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स द्वारा वर्कशॉप का आयोजन किया गया । रानीगंज चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकार द्वारा लाये गए नए नियमो की अनुपालना में टेक्नोलॉजी की भूमिका पर जागरूकता लाना था । कार्यशाला में मुख्य अतिथि चार्टर्ड अकाउंटेंट सपन लोयलका, थे । अध्यक्ष अरुण भरतिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा इस कार्यशाला से सदस्यों को नए सरकारी नियमो के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी तथा सभी प्रकार की शंकाओं का निवारण हो सकेगा । एसैपटेक के निदेशक विकास रंजन राय एवं अमित शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी विगत 10 वर्षों से मध्यम और छोटे उद्यमों को टैली सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में सेवाएं दे रही है एवं उनका लक्ष्य नयी तकनीकों के माध्यम से छोटे उद्यमियों को सशक्त बनाना है । इसी कड़ी में उन्होंने उनसे जुड़े हुए सभी उद्यमियों, एकाउंट्स, चार्टेड एकाउंटेंट्स एवं चैम्बर के सदस्यों को इस आयोजन में निमंत्रित किया | मुख्य वक्ता गौतम चक्रबोर्ती ने ई-एन्वॉइसिंग, ई-वेबिल तथा ऑडिट-ट्रेल से सम्बंधित नवीनतम नियमो के बारे में बताया । उन्होंने कहा इस बदलते परिवेश में कंपनियों को अल्पकालिक समाधान कि बजाय एक समग्र रणनीति के बारे में सोचना चाहिए । ऐसे समय में प्रौद्योगिकी-आधारित तंत्र तैयार करने कि आवश्यकता है जिससे सतत विकास का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके । भविष्य उन्ही उद्यमों का है, जो बदलते समय के साथ स्वयं अनुकूलित कर सके ।
