कोलकाता, 22 दिसंबर। बर्दवान में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की जनसभा रद्द कर दी गई है। भाजपा ने कहा कि जनसभास्थल को लेकर विवाद के कारण गुरुवार को होने वाली शुभेंदु अधिकारी की जनसभा स्थगित कर दी गई है। शुभेंदु अधिकारी गुरुवार को बर्दवान के देवनदिघी में जनसभा करने वाले थे। भाजपा ने इसके लिए तृणमूल को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, तृणमूल ने आरोपों को खारिज कर दिया।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में तय हुआ था कि शुभेंदु अधिकारी की जनसभा 17 दिसंबर को होगी। लेकिन बाद में उस दिन को टाल दिया गया। तय हुआ कि जनसभा 22 दिसंबर यानी गुरुवार को दोपहर एक बजे बर्दवान के देवनदिघी में होगी। इसी के मुताबिक बर्दवान भाजपा ने पोस्टर छपवाए थे, लेकिन गुरुवार को जनसभा रद्द कर दी गई। बर्दवान उत्तर उप-विभागीय मजिस्ट्रेट तीर्थंकर विश्वास ने कहा कि जनसभा के लिए अनुमति के लिए मुझसे संपर्क किया गया था। मैंने बैठक को मंजूरी दे दी है।
भाजपा के बर्दवान जिलाध्यक्ष अभिजीत ने शुभेंदु की जनसभा स्थगित होने के बारे में कहा कि पहले हमने कलिग्राम, विटे, मिर्जापुर और बाद में स्वस्तिपल्ली में जनसभा करने का निर्णय लिया था। जमीन के मालिकों ने शुरू में जनसभा करने की अनुमति दी, लेकिन बाद में सत्ता पक्ष की धमकियों के कारण वे पीछे हट गए। बर्दवान तृणमूल के प्रवक्ता प्रसनजीत दास ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा जनसभा करेगी तो तृणमूल इसे क्यों रोकेगी? भाजपा झूठे आरोप लगा रही है। भाजपा को पहले यह तय करने दें कि उनकी जनसभा कहां होगी। एक बार वह कहते हैं कि जनसभा कलिग्राम में होगा, फिर कहता है कि देवनदिघी में होगी। वे खुद नहीं जानते कि जनसभा कहां होगी।
