कुल्टी(संवाददाता):कुल्टी व सालनपुर क्षेत्र के पत्रकारों व मीडिया प्रतिनिधियों ने चौरंगी चौकी के सिपाही लाल कुर्मी को काम के दौरान सड़क हादसे में शहीद होने पर श्रद्धांजलि दी. दिन का यह कार्यक्रम पश्चिम बंगाल और झारखंड सीमा चेकपोस्ट पर आयोजित किया गया.श्रद्धांजलि समारोह में चौरंगी चौकी अधिकारी आलोकेश बनर्जी ने कहा, समय लाल कुर्मी एक ईमानदार व्यक्ति और कर्तव्य के प्रति दृढ़ सहयोगी थे. वह पिछले तीन साल से चौरंगी चौकी पर कार्यरत था। उनके निधन से उन्हें गहरा दुख हुआ। साथ ही उन्होंने एक पुलिस अधिकारी के लिए पत्रकारों द्वारा की गई पहल की सराहना की।मौके पर चौरंगी पुलिस और कुल्टी ट्रैफिक गार्ड के साथ सभी पत्रकार मौजूद रहे ।
