चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा निचे बाजार स्थित अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर मे सीबीएसई के द्वारा आयोजित बच्चों के बीच अलग गतिविधी के तहत “फुड -फैट” कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चो द्वारा विद्यालय परिसर मे विभिन्न प्रकार के लजिज व्यंजन को तैयार कर काउन्टर बनाए जिसमे कुल 22काउनंटर लगे थे।इस कार्यक्रम मे कक्षा 6से 9तक के बच्चे शामिल हुए।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैलेजा गढयाण ने फिता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मौके पर विद्यालय के सचिव निलय गढयाण व प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा मौजूद थे।कार्यक्रम की संयोजक के रूप मे डोली साव व तोरसा दास थी जिन्होने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के बच्चों में पाक कला को लेकर उनके प्रतिभा मे निखार लाने के लिए यह आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विमल चंद गोराई,प्रकाश महतो ,किरण कुंभकार ,प्रसन्नजित ,सोनी साव ,अरूण गोराई आदी की सराहनीय भूमिका रही है।
