रानीगंज(संवाददाता):श्री राणी सती जी सत्संग समिति रानीगंज के तत्वावधान में श्री सीताराम जी भवन में मंगासिर बदी नवमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया दादी जी के भजनों की अमृत वर्षा भजन गायककारो द्वारा किया गया। समिति के उपाध्यक्ष महेश तोदी ने कहा कि श्री राणी सतीदादी जी का अलौकिक शृंगार 56 भोग एवं सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई कहा कि दादी अपने भक्तों पर अपार कृपा प्रकट करती है दादी अपने भक्तों के दुखों का निवारण के साथ-साथ भक्तों को सुख वैभव की प्राप्ति देती है दूरदराज क्षेत्रों से भी श्रद्धालु कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं। इस अवसर पर धनबाद से आए भजन गायक मनोज सेन के द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु थिरकने पर मजबूर हो गए देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा मे श्रद्धालु झूमते रहे।समिति के सचिव विजय क्याल, भजन गायक विवेक बगड़िया, अशोक संथोलिया, रवि मोदी, ने भी भजनों की प्रस्तुति की। समिति के वरिष्ठ सदस्य राजकुमार क्याल ने कहा कि उत्सव धूमधाम से मनाया गया है। कार्यक्रम में समिति के रामचंद्र मुरारका ,सुनील कयाल, ओम जैन ,विकास सतनालिका मुख्य रूप से उपस्थित थे।