कोलकाता ; वार्ड 42 के लोकप्रिय पार्षद महेश शर्मा के निर्देश पर झगड़ा कोठी के समक्ष पंडित जवाहरलाल नेहरु जी की जयंती पर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम के संयोजक अयाज अहमद खान (गुड्डू) ने बताया की बाल दिवस मौके पर 200 बच्चों के बीच मे पेन्सिल बॉक्स,कलर ,पेन्सिल, रबर,वाटर चॉकलेट फ्रुट जुस,चिपस, आदि का पैकेट मे वितरण किया गया ।इस मौके पर सासंद नादीमूल हक,तृणमूल माइनोट्री सेल महासचिव फरीद खान,पादरी फ्रेकलीन,तृणमूल माइनोट्री सेल महासचिव इसतामुल हक,वार्ड 42 के पार्षद महेश शर्मा,वार्ड 25 के पार्षद राजेश सिन्हा,तृणमूल नेता सावरमल अग्रवाल,प्रकाश दुगण, संजय सोनकर,वार्ड 42 महिला तृणमूल सभापति अनिला खान,पवन शर्मा,ज्योति शर्मा, नितु दिक्षित, रवि ओझा,बबिता पाण्डेय मंचासीन थे।
इस क्रार्यक्रम को सफल बनाने मे अभिषेक असोफा,असफाक खान,मुदाशीर खान,पिताम्बर कामत,सुनिल दीक्षित,अनुप सिंह ,रविन्द्र सिंह,जय प्रकाश पाण्डेय,गौरव रेखी, दीपक शर्मा, राजकान्त झा,गोरे लाल शर्मा सहित तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे।