चिरकुंडा(संवाददाता):चिरकुंडा नगर परिषद वार्ड नंबर 19 मे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार आज जिसमें वार्ड की जनता ने राशन कार्ड, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, सावित्री बाई फुले योजना, श्रम कार्ड, हेल्थ कार्ड योजना आदि का लाभ लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड संख्या 19 के पार्षद अभिषेक दास उपस्थित हुए। साथ में अनंत बाउरी, धर्मेन्द्र दास प्रतिमा बाउरी, सुमिता गोराई, टुम्पा मंडल, अनिल साव, राजेश बाउरी, चिन्मय बनर्जी का योगदान रहा।