कुल्टी(संवाददाता):श्री श्याम स्नेह मंडल एवम मारवाड़ी युवा मंच कुल्टी द्वारा गुरुबार को 17वां श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में कुल्टी क्लब में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन सेल रॉट्स के महाप्रबंधक उज्जजल मुखर्जी ने फीता काटकर किया ।
उसके वाद कुल्टी मारवाड़ी महिला समिति द्वारा अतिथियो को सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर बिशिष्ट अतिथियो में सेल रॉट्स के महाप्रबंधक उज्जजल मुखर्जी, डीजीएम नवनीत झा, विजडम स्कूल के प्रिंसिपल प्रणव चटर्जी, कुल्टी मदद फाउंडेशन के महासचिव रवि शंकर चौबे, कुल्टी मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष साक्षी पोद्दार, सचिव रीना अग्रवाल, महिला भक्त मंडल की मंजू पोद्दार, मारवाड़ी युवा मंच के राजेन्द्र पोद्दार एवम अनूप सर्राफ सहित श्री श्याम स्नेहमंडल के सदस्य बीशेष रूप से मौजूद थे ! आसनसोल जिला अस्पताल की देखरेख में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 20 महिला एवम पुरुषों ने रक्तदान किया ।