कोलकाता, २९ अक्टूबर २०२२, शनिवार, अपने चिकित्सा छेत्र के आयाम को विस्तृत करते हुवे सेवा कार्यों की विशिष्ट सामाजिक संस्था सोसायटी बेनिफिट सर्किल ने पोस्ता मोड़ पर प्याऊ ( कोल्ड ड्रिंकिंग वाटर मशीन ) का उद्घाटन किया। पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री माननीय विधायिका डॉक्टर शशी पांजा एवम के एम सी काउंसिलर श्रीमती मीरा हाजरा के कर कमलों द्वारा ये उद्घाटन संपन्न हुआ। पोस्ता मोड़ के छेत्र में असंख्य मुटिया मजदूर एवम स्थानीय वाशिंदे हेतु यह प्याऊ लगाया गया है। इससे हजारों की संख्या में प्यासों को जल प्राप्त होगा। संस्था के अध्यक्ष पवन बंसल के नेतृत्व में बिनोद अग्रवाल, प्रकाश संगनेरिया, ताड़क गुप्ता, महेश पंचालंगिया, सुशील जोशी, संजय अग्रवाल, एवम दिनेश खेमका आदि की उपस्थिति सराहनीय रही। ज्ञात रहे यह प्याऊ स्वर्गीय कलावती देवी नंदकिशोर मोरीजावाला, स्वर्गीय सावित्री देवी पूरन चंद मोरीजावाला, एवम स्वर्गीय नर्बदा देवी मुरारीलाल अग्रवाल की प्यार भरी याद में स्थापित की गई है। पोस्ता बाजार के समाजसेवी एवम उद्योगी बी एन अग्रवाल, शेखर, भान प्रकाश, अजय, चंद्र प्रकाश, संजय, मनीष अग्रवाल, रघु हाजरा आदि के साथ सुधाजी, रश्मिजी की उपस्थिति में उद्घाटन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। ज्ञात रहे कि अति व्यस्त छेत्र होने के कारण यहां जल का अभाव रहता है, यह प्याऊ इस कमी को पूर्ण करने में अति उपयोगी सिद्ध होगी। चिकित्सा छेत्र से जल छेत्र में भागीदारी दर्ज कराकर संस्था अपने सामाजिक दायित्वों का एहसास कराते हुवे पूर्ण निर्वाह करती आई है। यह सभी जानकारी संस्था के प्रधान सचिव आदित्य विक्रम तुलस्यान (चीकू) ने दी।
