कोलकाता।सूर्य की उपासना एवं लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ के पावन पर्व पर बड़ाबाजार युवक संघ(बड़तल्ला स्ट्रीट) द्वारा छठव्रतियों के लिए किया गया सेवाकार्य।कमेटी के महासचिव पंकज सोनकर ने बताया की लोगो के लिए दूध,लोटा,बिस्कुट,चाय,पानी, चॉकलेट की व्यवस्था की गई है।राहुल महतो,दिनेश सोनकर,विजय महतो,अशोक सोनकर,कमल गुप्ता,सुमित गुप्ता का सक्रिय योगदान रहा।
