कोलकात । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में साहित्यिक पहचान बन चुके अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन वर्ष 2023 की शुरुआती जनवरी महीने के अंत में होने जा रहा है। बुधवार को पुस्तक मेला आयोजक संगठन गिल्ड की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि 31 जनवरी को इसका उद्घाटन होगा। 12 फरवरी तक चलने वाला यह अंतरराष्ट्रीय मेला इस बार भी साल्टलेक के सेंट्रल पार्क में ही आयोजित होने जा रहा है। महामारी कोरोना की वजह से दो सालों तक बड़े पैमाने पर पुस्तक मेला का आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन इस बार संभावना है कि पुस्तक मेले में अतिरिक्त संख्या में लोग जुटेंगे।
राज्य में शीत उत्सव के तौर पर पुस्तक मेले का आयोजन हर साल होता है जिसमें बड़े पैमाने पर पुस्तक प्रेमी जुटते हैं। हालांकि इस बार महामारी का बहुत अधिक संकट नहीं है बावजूद इसके किसी तरह के प्रतिबंध रहेंगे या नहीं इस बारे में फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। गिल्ड का कहना है कि इस बारे में अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा।
