जामुड़िया। जामुड़िया थाना क्षेत्र के दामोदरपुर इलाके में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी)अर्थात मिनी बैंक में गत 30 मई को अपराधियों ने धावा बोला और हथियार के बल डकैती का दुःसाहसिक घटना को अंजाम दिया था।इस घटना के बाद जमुड़िया थाने की पुलिस में हड़कंप मच गया था।जानकारी के अनुसार सीएसपी लुटकांड में सामिल अपराधियों के तलाश में जामुड़िया थाना पुलिस को मिली सूचना के आधार पर जामुड़िया पुलिस ने झारखंड के विभिन्न इलाकों में इस लुटकांड के आरोपी
इस्राइल अंसारी, मुन्ना अंसारी,मुकेश रॉय, कालू मिया और भरत रॉय की तलाश की, लेकिन कई बार झारखंड जाने के बाद भी ये आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आये। वही इस लूटकांड के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल पुलिस ने इस डकैती कांड में दो आरोपियों इसराइल अंसारी और मोहम्मद मुन्ना अंसारी को गिरफ्तार किया है। गत 30 मई की रात हथियार से लैस अपराधियों ने सीएसपी में धावा बोला और हथियार का भय दिखाकर लगभग 40 हजार से ज्यादा रुपए लूटकर फरार हो गए थे।लूट की यह पूरी वारदात सीएसपी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।लूट की घटना की शिकायत मिलने के बाद से ही पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपियों को चिन्हित करने के लिए लगातार सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही थी। आखिरकार पुलिस को अब इस मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि पूर्व बर्दवान के बुदबुद थाने की पुलिस ने इजराइल अंसारी और मोहम्मद मुन्ना अंसारी को एक की मामले में गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों को गत 8 अक्टूबर को आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया था। जहां से जामुड़िया थाने की पुलिस ने उन्हें 8 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद रविवार को पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की पेशी आसनसोल जिला अदालत में की गई। पेशी से पहले गिरफ्तार आरोपी इजराइल अंसारी और मुन्ना अंसारी को पुलिस अपने साथ लेकर सीएसपी में पहुंची। जहां पुलिस ने लूट की घटना का पुनर्निर्माण किया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि किस प्रकार से उन्होंने सीएसपी में लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस अब अदालत से दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है।वही पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस लूटकांड में सामिल तीन और आरोपी की तलाश किया जा रहा है जिनका नाम मुकेश रॉय, कालू मिया और भरत रॉय है।
