चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 4 व 5 के लिए वार्ड संख्या चार के वार्ड भवन में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में वृद्धा,विधवा,विकलांग पेंशन आदि का फार्म नही रहने के कारन दर्जनो लोग बिना पेंशन फार्म भरे वापस लौट गए।जब लोगों ने कार्यक्रम में उपस्थित सीओ अमृता कुमारी से शिकायत की तो उन्होने कर्मियों को आदेश दिया कि अतिशिघ्र पेंशन फार्म को लाया जाए।कार्यक्रम में केवल 38 आवेदन ही जमा हुए जिसमें पेंशन योजना के 6 तथा सावित्री वाई फूले ईश्वरी समृद्धि योजना के 32 आवेदन जमा हुए।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वार्डो में प्रचार प्रसार सही रूप से नही होने के कारन लोग नही जुट पा रहे हैं।
मौके पर सीओ अमृता कुमारी,नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी,पार्षद रानी केराई,मो आरीफ,सिटी मैनेजर मुकेश निरंजन,सिटी मिशन मैनेजर अरून बराइक,मुरलीतुरी आदि थे।
