रानीगंज(संवाददाता): केंदा एरिया के सुदली बंद ओ.सी.पी के काम एक साल बाद फिर से चालू, यह सिदुली बचाओ कमिटी के द्वारा प्रेस वार्ता कर जानकारी दी गई।इस संबंध में सिदुली बचाओ कमिटी अध्यक्ष सुमित चटर्जी ने कहा ई.सी.एल के विरुद्ध हमलोग लगभग 1 साल आंदलोन चलाये ।उन्होंने कहा कि ई.सी.एल सिदुली में अपनी मन मर्जी से ओ.सी.पी का खनन कर रहा था।इसी लिए हमलोग हमारे कुछ मांग को लेकर आंदलोन के तहत ओ.सी.पी बन्द कर दिए थे।उन्होंने कहा कि हाल ही में अंडाल ब्लॉक के सभापति कालूबरन मंडल के नेतृत्व में युवा ज़िला सभापति कौशिक मंडल,आई.एन.टी.टी.यू.सी अध्यक्ष पार्थो देवासी,खान्द्र पंचायत प्रधान स्यामलेंदु अधिकारी और केंदा एरिया के माहाप्रबंधक राजकुमार एरिया कार्मिक प्रबंधक के साथ बैठक किया गया।जहां केंदा एरिया के माहाप्रबंधक ने हमारी सभी मांग को पूरा करने की अशवासन लिखित दिया ओर इसी के साथ,शनिवार से ओ.सी.पी का काम चालू होने जा रहा है।सिदुली बचाओ कमिटी के सभी सदस्यों का कहना है अगर ई.सी.एल लिखित देने के बाद भी हमारी कोई मांग को पूरा नही करेगी तो आगे चलकर हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे।
