कुल्टी(संवाददाता): भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जयंती के उपलक्ष पर कुल्टी के रेल पर स्टेट बैंक के समीप रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे आसनसोल नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा व पूर्व वाइस चेयरमैन बच्चू राय ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्त दान किया। नगर निगम के पूर्व डिप्टी मेयर तबस्सुम आरा कहा कि आज हमरे देश के लिए बहुत बडा दिन है क्योंकि आज के दिन हम अपने देश के महान वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस के रूप मैं मानते है हमे उनपर गर्व है। इस दौरान टिंकू खान, नसीम अंसारी,सद्दाम अली सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
