रानीगंज। रानीगंज के जागरण नामक एक सामाजिक संगठन ने दुर्गा पूजा के दौरान प्रत्येक पूजा मंडपो का दौरा किया था और इस दौरान संगठन के द्वारा चिन्हित किया गया कि रानीगंज शहर में कौन सी पूजा समिति सबसे अच्छी दुर्गा पूजा का आयोजन किया है।जागरण नामक सामाजिक संगठन के द्वारा रानीगंज स्थित जाईका रेस्टोरेंट परिसर में गुरुवार शाम एक समारोह में पूजा समिति के संस्थापकों का सम्मान किया गया। इस दौरान रानीगंज में होने वाली इन दुर्गापूजा कमेटियों में उन्होंने रानीगंज के आमड़ासोता रामबागन सार्वजनिक पूजा कमेटी को रानीगंज नगर का समग्र प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ पूजा के रूप में पहला स्थान दिया। रानीगंज रेलवे ग्राउंड दुर्गा पूजा समिति, सीयरसोल यूनिवर्सल दुर्गा पूजा समिति ने वहां दूसरा स्थान हासिल किया। इस दिन, इन पुरस्कारों के अलावा, विभिन्न पूजा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजन के मंच पर कई अन्य पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर रानीगंज विधायक तापस बंद्योपाध्याय, डॉ. एस. माजी, टीडीबी कॉलेज के प्राचार्य आशीष कुमार डे, डॉ. अरूपानंद पाल, ट्रैफिक ओसी चित्ततोष मंडल, संदीप भलोटिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे
