रानीगंज। पारिवारिक अशांति से तंग आकर रानीगंज के सियार रोड इलाके में स्थित बंग भवन के एक कर्मचारी शिव शंकर रुज ने आज बंग भवन परिसर एक बंद पड़े स्कूल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आपको बता दें कि रानीगंज के दाल पट्टी इलाके के निवासी शिव शंकर रुज ने जहां आत्महत्या की वह एक स्कूल हुआ करता था लेकिन राय साहब नामक वह स्कूल अब दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है उन कमरों को विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है आज शिव शंकर ने उन्हें कमरों में से एक कमरे मैं फैन के हुक से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली इस संदर्भ में बंग भवन के उनके एक सहकर्मी शुभम आचार्य ने बताया कि शिव शंकर बीते तकरीबन 25 सालों से यहां केयरटेकर के रूप में काम किया करते थे उनके परिवार में कुछ अशांति थी आज सुबह जब वह काम पर आए तो उन्होंने एक सुसाइड नोट थोड़ा और उसके बाद बंग भवन परिसर में एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जा रहा है कि करीब 60 वर्षीय शिव शंकर के परिवार में काफी दिनों से अशांति चल रही थी और उसी से तंग आकर उन्होंने यह कदम उठाया होगा घटना की सूचना पाकर रानीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
