पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर अन्य समुदाय के लोगो ने ईद मिलादुन्नबी की शुभकामनाएं देकर भाईचारे की मिसाल कायम किया
बराकर (संवाददाता): पश्चिम बर्दवान जिले के कुल्टी क्षेत्र में भी पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्मदिन रविवार की सुबह पूरे सादगी के साथ मनाया गया।
हर वर्ष ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष भी कुल्टी क्षेत्र में जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया। मुस्लिम समुदाय के लोग नबी के जन्मदिन को धूमधाम से मनाते हैं। कुल्टी क्षेत्र के अन्य समुदाय के लोगों ने भी मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद मिलादुन्नबी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भाईचारे की मिसाल कायम किया।
इस अवसर पर मस्जिद के रास्ते गली मुहल्ले और घरों को सजाया गया। मस्जिद और घर रोशनी और सजावट से जगमग हो गए। ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही इबादत की।
सुबह नबी मोहम्मद मुस्तफा पर दरूद व सलाम पेश किया गया। फातेहा पढ़ कर इस्लाम और पूरे मुल्क के लोगों की सलामती की दुआएं मांगी गई। नबी मोहम्मद साहब के ऊसूलों और कुरआन व हदीस की रोशनी में जिंदगी गुजारने का संकल्प लिया गया। इस दौरान बराकर ,जमाली मोहल्ला,मंबड़िया, करीम डांगल, बराकर रेलवे स्टेशन मोड़ पर जमा हुआ और जुलूस स्टेशन रोड बराकर होते हुए बेगुनिया मोड़ से हनुमान चढ़ाई से सभी अपने अपने मोहल्ले पर वापस लौट गए। वहीं जमाली मोहल्ला के मस्जिद के इमाम ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम मोहम्मद साहब पूरे आलम के लिए रहमतुल्लिल आलमिन बन कर आए। उन्होंने नेक रास्ते पर चलने की हिदायत की। एक-दूसरे के साथ अच्छा बर्ताव करने, भाईचारे को बढ़ावा देने, महिलाओं को उनका हक व सम्मान देने का पैगाम दिया अपने वतन से मोहब्बत करने का और वतन पे रक्षा पे मर मिटने का पैगाम दिया। वहीं आज दूसरी ओर केंदुआ बाजार बड़ी मजीद से जलूस निकाल कर स्टेशन रोड होते हुए दो पोस्ट के रास्ते से हसनपुरा होकर मस्जदिया पार्क में समाप्त किया गया।
वही कुल्टी स्टेशन में हिंदू भाईयो ने जुलूस में आने वाले लोगो के पानी, शरबत, बिस्कुट, और चॉकलेट का इंतजाम किया जो काफी सरहनीय थी।
आज पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अनिमुल हक के नेतृत्व में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। इस मौके पर मौलाना अतुलरहमान, मौलाना समीम, मौलाना अली इकबाल, मौलाना जसीम हाफिज, मौलाना निसार, मौलाना अशरफ साहिब, पार्षद सलीम अख्तर अंसारी, अरशद खान (रेनू) बईइन अंसारी,भोलू खान, अरमान खान, अफताब आलम, कल्लू आलम, राजू खान, इरशाद आलम, लड्डन, आलम, मौहम्मद मजहर खान उर्फ बाबू, साथ में हिंदू समुदाय के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और मौजूद थे राजू गुप्ता, सुनील सिंह, पंकज राम, आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए।