लखी पूजा को लेकर सब्जी एवं फल बाजार में तेजी धान की शीश की विशेष मांग

 

रानीगंज(संवाददाता):रविवार को होने वाली लखी पूजा को लेकर आज बाजार में विशेष रुप से भीड़ भाड़ देखी गई। सब्जी बाजार के साथ-साथ फल बाजार एवं फूल बाजार में विशेष रुप से तेजी रहा। आमतौर पर बंगालियों का यह त्यौहार दुर्गा पूजा के बाद लखी पूजा को घर घर की पूजा मानी जाती है। यही वजह है कि बंगाली परिवार किसी भी हाल में इस त्यौहार मे कमी नहीं रखना चाहते।
फूल बाजार में गेंदा फूलों की मांग सबसे अधिक है। लेकिन उसमें विशेष रुप से कमला गेंदा फूल की मांग सबसे अधिक है। इस से बनी माला ₹20 , आम गेंदा माला ₹10 में मिल रही है। रजनीगंधा फूल की बनी माला कई आकारों में है 10 से ₹50 तक की माला की बिक्री है। साथ ही साथ बेल पत्र फूल आम पता के साथ, धान का शीष भी बिक्री की जा रही है। धान की शीस, की कीमत ₹20 से लेकर ₹100 तक है। फल के बाजार में ते जी अधिक है। आमतौर पर 75 से एक ₹100 में बिकने वाली सेव डेढ़ सौ से ₹200 प्रति केजी नाशपाती ढाई ₹100 केजी केला 50 से ₹60 दर्जन, पानी फल ₹80 किलो पत्ता हल्दी ₹20 प्रति पीस, कमला ने मुंह एक सौ से ₹120 प्रति केजी मौसम में ₹80 प्रति केजी, कच्चा नारियल की कीमत ₹50 तक है।
सब्जी बाजार में भी सब्जी के दामों में आज काफी इजाफा हुआ है। टमाटर 80 से ₹100 केजी, फूलगोभी 7 0से ₹80 , कच्चा केला ₹10, लाल साग 40 ₹ किलो, ग्रामीण क्षेत्र वाली छातू वा मशरूम 400 से ₹500 प्रति केजी।
रानीगंज शहर के बरा बाजार के पूजा मंडी में विशेष रूप से आज भीड़ भाड़ रही। इस त्यौहार में विशेषकर चीनी से बनी बताशा की गुण एवं मूर्ति मुर्गी से बनी लड्डू के साथ-सथ अन्य पूजा सामग्री की विशेष रूप से मांग होती है जिसकी वजह से आज शाम से ही लोगों का भीड़ को देखने के ते हुए आज भी पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई। विशेषकर बरा बाजार में टोटो वाहन पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?