रानीगंज(संवाददाता): राष्ट्रपति द्वारा पद्मश्री अवार्ड प्राप्त डॉ जितेंद्र सिंह शंटी को रानीगंज एवं आसनसोल में 9 अक्टूबर एवं 10 अक्टूबर को उनका भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। आसनसोल सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वधान में आसनसोल के रविंद्र भवन में उनका सम्मान समारोह का आयोजन होगा।10 अक्टूबर को सुरक्षा संस्था एवं पीवी टीवी की तरफ से रानीगंज में उनका भव्य स्वागत होगा। सुरक्षा के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह बाधवा ने कहा कि पद्मश्री डॉ जितेंद्र सिंह शंटी ,हीरो ऑफ कोविड-19 जिन्होंने 4 हजार लोगों का संस्कार कर दुनिया को यह संदेश दे दिया कि भारत माता का एक ऐसा सपूत भी है। जो देश के लिए कुर्बान है।