चिरकुंडा(संवाददाता): चिरकुंडा नगर परिषद के समीप नगर परिषद के महिला सफाई कर्मियों के बीच दुर्गापूजा को देखते हुए संवेदक नेपाल मंडल व जावेद खान द्वारा साड़ी वितरण किया गया।संवेदक जावेद खान ने कहा कि दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर नगर परिषद के महिला सफाई कर्मियों को नई साड़ी दी गई।
