रानीगंज(संवाददाता): रानीगंज के अमृत कुंज आश्रम के नजदीक सुकांतापल्ली सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी का उद्घाटन विधायक एवं नगर निगम के चेयरमैन के द्वारा किया गया। फीता काटकर विधायक तापस बनर्जी ने पूजा का उद्घाटन किया एवं कहा कि इस पूजा कमेटी के द्वारा लुप्त हो रही जूट कारीगरों और उनके बचाव के प्रयास के थीम पर पूजा की जा रही है। बिल्कुल अलग तरह की पूजा की जा रही है उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों के प्रति बहुत आभार प्रकट किया। आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि रानीगंज की इस पूजा मैं कारीगरों द्वारा जूट की सजावट काफी आकर्षक है श्रद्धालुओं को काफी अच्छा लगेगा। पूजा कमेटी की तरफ से अमित मोर ने कहा कि पूजा के दौरान प्रतिदिन विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा रविंद्र संगीत कल्चरल कार्यक्रम चित्रांकन प्रतियोगिता एवं जागरण जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा मत हो इसके लिए कमेटी के वॉलिंटियर हमेशा तत्पर रहेंगे।
