सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी में डेंगू के संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है। अब तक चार की मौत भी हो चुकी है। जिस वजह से लोग दहशत में है। आरोप है कि इस परिस्थिति के बावजूद सिलीगुड़ी नगर निगम हाथ पर हाथ रखकर बैठी है। इस वजह से दार्जिलिंग जिला माकपा ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए विशेषज्ञ टीम गठन करने की मांग में गुरुवार को बोरो कार्यालय अभियान किया। इसके बाद बोरो कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए बोरो अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान माकपा नेता ने कहा कि वर्तमान में सिलीगुड़ी नगर निगम में सत्ताधारी दल का बोर्ड है। फिर भी बोर्ड जनता को उचित सेवा प्रदान करने में विफल है। शहर में डेंगू इतना बढ़ चुका है कि लोग दहशत में है। जिस वजह से माकपा ने डेंगू को नियंत्रण करने के लिए विशेषज्ञ टीम गठन करने की मांग में आवाज उठाया है। वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम इलाकों में नियमित रूप से स्प्रे, फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव का मांग भी किया है।