पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्निवाल के मार्ग का निरीक्षण
दुर्गापुर(संवाददाता):पश्चिम बर्दवान जिले में दुर्गापूजा विर्सजन कार्निवाल का अयोजन दुर्गापुर में होगा। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जिले में 7 अक्टूबर को दुर्गा पूजा विर्सजन कार्निवाल का आयोजन होने जा रहा है. पश्चिम बर्दवान जिले का कार्यक्रम दुर्गापुर में होगा। बुधवार की देर शाम दुर्गापुर के अनुविभागीय दंडाधिकारी के कार्यालय में समन्वय बैठक आयोजित कर पुलिस व प्रशासन द्वारा कार्निवाल के मार्ग का निरीक्षण किया गया.शुरुआत में यह निर्णय लिया गया कि कार्निवाल चित्रलाई मैदान से गांधी मोड़ तक होगा. मुख्य मंच दुर्गापुर महिला महाविद्यालय के सामने होगा।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा कमेटियों के साथ वर्चुअल बैठक के दौरान ही बिसरजन कार्निवाल आयोजन की घोषणा किया था
कार्निवाल मार्ग के निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता जिला सूचना व संस्कृति अधिकारी अजीजुर रहमान, लोक निर्माण विभाग, दुर्गापुर नगर निगम समेत अनेक विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।