रानीगंज। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाना और रानीगंज थाना अंतर्गत सभी फांड़ियों की तरफ से बीते कुछ दिनों से एक के बाद कई बड़ी कामयाबीयां मिल रही है इसी क्रम में मंगलवार के शाम रानीगंज के रानीशायर मोड़ इलाके में नाका चेकिंग की जा रही थी इस दौरान पंजाबी मोड़ फांड़ी के आईसी मानव घोष के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम के द्वारा हर आने-जाने वाले सभी वाहन की गहन जांच की जा रही थी। इस चेकिंग के दौरान दुर्गापुर की तरफ जा रहे एक 10 चक्का ट्रक को पुलिस के द्वारा रोका गया। तलाशी के दौरान उस ट्रक से बिना वैध दस्तावेजों के 23 टन ले जा रहे अवैध कोयला बरामद किया गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया और ट्रक चालक उत्तम कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया कोयले के अवैध तस्करी रोकने दिशा में रानीगंज के पंजाबी मोड़ फांड़ी के इस कदम को एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।
