चिरकुंडा(संवाददाता): दुर्गापूजा को लेकर मंगवार को चिरकुंडा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने किया। लाइट, पेयजल, गश्ती बढ़ाने, पूजा के दौरान सावधानी बरतने आदि पर चर्चा की गई। ह्वाट्सएप और फेसबुक जैसे शोसल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाए। संचालन पूर्व पार्षद मानिक लाल गोराई ने किया। मौके पर एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार, बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार नगर अध्यक्ष डब्लू बाउरी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, एसडीओ (बिजली) सोमेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष मुरली तुरी, पूर्व उपाध्यक्ष संतू चटर्जी, अजय पासवान, उपेंद्र यादव, सुनीता सिंह, जोगनाथ गोस्वामी, इरफान खान, सुनीता देवी, फिरोज अंसारी, मो आरिफ, संजीव लायक, अनिल साव, वरुण दे, मनीष गुप्ता, पवन शर्मा, दशरथ साव, बावन मित्रा, अजय सिंह, फिरोज खान, अनिल यादव, वरुण गोस्वामी, रंजीत बाउरी, कृति वास झा, कल्याण राय, दीनानाथ रविदास, पप्पू सिंह, जियाउद्दीन शाह, जगरनाथ सिंह, रंजीत रवानी आदि उपस्थित थे।