आसनसोल(संवाददाता): शिल्पांचल के जाने-माने उद्योगपति एवं समाजसेवी मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड के चेयरमेन सुभाष अग्रवाला ने सोमवार पत्रकारों को बताया कि मुझे बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है की हमारे द्वारा मैथन एलॉयज परिवार की सदस्य बनाई गई मुक्केबाज़ मीनाक्षी और मोनिका का जॉर्डन में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में सिलेक्शन हो गया है यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 12 नवंबर तक जॉर्डन में होगी। मोनिका ने 48 किलोग्राम में एवं मीनाक्षी ने 52 किलोग्राम वर्गभार में यह उपलब्धि हासिल की है। एशियन चैंपियनशिप के लिए पटियाला में भारतीय टीम का ट्रायल हुआ था जिसमें दोनों बॉक्सर ने इंडिया में फर्स्ट रैंक हासिल करके अपना अपना स्थान पक्का किया है यह ट्रायल इंडिया सिलेक्शन कमेटी द्वारा 15 से 17 सितंबर तक चला। हम आशा करते हैं कि हमारे दोनों बॉक्सर जॉर्डन में भारत को पदक दिलवा कर लौटेंगे। इन मुक्केबाज़ के कोच विजय हुडा ने सुभाष अग्रवाला से कहा कि – “हमारा मानना है कि जैसे ही हमें आपने अपने परिवार का हिस्सा बनाया तभी से मैथन एलॉयज का नाम सभी बॉक्सर ऊपर लेकर जा रहे हैं जब भी भारतीय टीम कहीं पार्टिसिपेट करने जाती है तो मुक्केबाजी में आपके द्वारा स्पॉन्सर कोई न कोई बॉक्सर उसमें जरूर भाग लेता है। और विश्वास दिलाते हैं की आने वाले समय में ओलंपिक या वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल लेकर मैथन ऐलॉज़ लिमिटेड का नाम देश मैं रोशन करेंगे। बता दूं कि आपके सहयोग से ही इन बॉक्सर का डाइट वह सप्लीमेंट का इंतजाम हो पाता है। अगर आप हमारी सहायता नहीं करते तो शायद यह बच्चे यहां तक नहीं पहुंच पाते। आप द्वारा स्पॉन्सर की गई शिक्षा नरवाल ने अभी मई में वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था वह क्वार्टर फाइनल तक अंतिम आठ में पहुंचने में कामयाब रही थी।”