आसनसोल,संवाददाता ; पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में तृणमूल की नई ब्लॉक कमेटी की घोषणा के बाद से ही 2023 के पंचायत चुनाव से पहले तरह-तरह की गतिविधियां चल रही हैं. रविवार को सलानपुर ब्लोके के सभी प्रखंड नेताओं के साथ प्रेस वार्ता की गयी सालनपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस की ओर से हिंदुस्तान केबल्स श्रमिक मंच पर प्रखंड के नवनियुक्त प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरमान, प्रखंड उपाध्यक्ष ललित दास व विजय सिंह उर्फ भोला सिंह, तृणमूल मजदूर संगठन व आईएनटीटी यूसी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सालनपुर प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सागर कुंडू, सालनपुर प्रखंड महिला तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष बनी अपर्णा रे मौजूद रहे. इस प्रेस कांफ्रेंस में साथ ही उस जिले से एसटी सेल की नई कमेटी का ऐलान किया गया है जहां जिले के अध्यक्ष मंगल टुडू हैं.उन्होंने माननीय विधायक तथा आसनसोल मेयर से बात की और प्रखंड के नेताओं के साथ एसटी सेल की कमेटी बनाई।
जहां जॉयस हसदा प्रखंड के एसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बने, सुरेंद्र मुर्मू उपाध्यक्ष बने, बादल टुडू महासचिव बने, महेश मुर्मू सह-संपादक बने और लखिंदर मुर्मू को जिला प्रखंड से समिति में रखा गया.
इस दिन प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि प्रखंड में नई समिति की घोषणा के बाद सभी प्रखंड समितियों की जिला बैठक बुलायी गयी है. सालनपुर प्रखंड की सभी समितियों के प्रखंड नेता वहां मौजूद रहे.तब प्रखंड की 11 पंचायतों से क्षेत्रीय समिति का गठन कर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की अलग-अलग नियुक्ति की जायेगी और सभी मिलकर अगले पंचायत चुनाव की जिम्मेदारी निभाएंगे।मौके पर सभी ब्लाक स्तरीय नेताओ के साथ हिंदुस्तान केबल्स पुनरबासन समिति के अध्यक्ष सुभाष महाजन ,मोबिन खान समेत कई तृणमूल कार्यकर्ता मजूद थे