चितरंजन (संवाददाता):विधायक व महापौर विधान उपाध्याय ने चित्तरंजन महिला समिति उच्च विद्यालय “मिड डे” के भोजन कक्ष का उद्घाटन किया। पंचिल एवं साइकिल स्टैंड के निर्माण के संबंध में उन्होंने कहा कि पंचिल के अभाव में कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। विधायक एवं महापौर विधान उपाध्याय ने उनसे कहा कि वह एडा में लिखित आवेदन देने के लिए पंचिल और साइकिल स्टैंड का निर्माण करेंगे। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि अगर स्कूल में कोई समस्या है, उसे हाल किया जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती हैं शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जा रहा है विधायक के आश्वासन से स्कूल प्रशासन खुश है।