दुर्गापुर/आसनसोल(संवाददाता):राज्य संगीत अकादमी द्वारा आयोजित, पश्चिम बर्दवान जिला सूचना एवं संस्कृति कार्यालय, दुर्गापुर संभागीय सूचना एवं संस्कृति कार्यालय के सहयोग से सोमवार दोपहर 12 बजे से दुर्गापुर सिटी सेंटर से सटे सिद्धू कानू स्टेडियम में जिला स्तरीय रवीन्द्र संगीत एवं आधुनिक बंगाली गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दो कैटेगरी में कुल 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंत में दो श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान दुर्गापुर के माननीय अनुमंडल शासक सौरव चटर्जी उपस्थित थे। बीरभूम जिले के बोलपुर से निवेदिता भट्टाचार्य, सुचेता दास, तापसी चटर्जी और शिप्रा जोश जज के रूप में उपस्थित थीं। तबले के रूप में बीरभूम जिले के रामपुरहाट से इंद्रजीत चटर्जी और सोमनाथ भट्टाचार्य उपस्थित थे। रवीन्द्र संगीत में प्रथम स्थान सोमश्री भौमिक आसनसोल, द्वितीय स्थान पिनाकी पात्रा आसनसोल एवं तृतीय स्थान सुपर्णा मजूमदार दुर्गापुर। आधुनिक बंगाली गीत में सहेली दास कंकसा प्रथम स्थान, श्रोतस्विनी दे दुर्गापुर द्वितीय स्थान तथा प्रत्युषा भट्टाचार्य तृतीय स्थान थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सीधे राज्य स्तर पर भाग ले सकते हैं।