कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में नए-नए पोस्टर का सिलसिला शुरू हुआ है। पहले अभिषेक बनर्जी, उसके बाद ममता और अभिषेक बनर्जी की संयुक्त तस्वीर वाले पोस्टर तथा अब केंद्रीय एजेंसियों को लेकर पोस्टर लगे हैं। सोमवार कोलकाता के पार्क स्ट्रीट, न्यू मार्केट, एस्प्लेनेड इलाके में ये पोस्टर लगाया गया है जिसमें साफ लिखा है कि सीबीआई का डर दिखाकर ममता को रोका नहीं जा सकता। इस पोस्टर में स्थानीय काउंसलर प्रियांका साहा का नाम और तस्वीर लगे हैं जबकि हॉकर यूनियन के नेता मोहम्मद शाहनवाज के भी नाम और तस्वीर लगाए गए हैं। जिन क्षेत्रों में ये पोस्टर लगे हैं उसे कोलकाता का दिल कहा जाता है इसलिए इन पर पूरे शहर की निगाहें पड़ी हैं। पोस्टर में जहां एक तरफ ममता बनर्जी की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हकीम, डोला सेन, ॠतुव्रत बनर्जी की तस्वीर है। हालांकि तृणमूल ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी यह पोस्टर लगाने को नहीं कहा गया है। जिन्होंने भी पोस्टर लगाया है वे व्यक्तिगत तौर पर लगा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के दो करीबी नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। इन में से एक पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी हैं और दूसरा बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल हैं। इसके साथ ही भाजपा के नेता लगातार कह रहे हैं कि अभी और कई लोगों की गिरफ्तारी होनी है जिनमें ममता और अभिषेक का भी कथित तौर पर नाम है। इसी बीच यह पोस्टर अपने आप में महत्वपूर्ण संदेश संजोए हुए हैं।
पिछले हफ्ते ममता बनर्जी के आवास के पास केवल अभिषेक बनर्जी की तस्वीर वाले पोस्टर लगे थे जिसमें लिखा था कि छह महीने में नई तृणमूल बनेगी। एक दिन पहले रविवार को एक और पोस्टर लगाए गया था जिसमें ममता और अभिषेक की संयुक्त तस्वीर लगी थी और लिखा था कि पुराने लोग हमारे आधार हैं और नए लोग हमारे भविष्य।