रानीगंज (संवाददाता) :हर घर तिरंगा अभियान के तहत रानीगंज की भाजपा नेत्री सुनीता क्याल पूरे शहर में देश आजादी का अमृत महोत्सव मनाने में प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का संदेश आजादी का अमृत महोत्सव घर-घर पहुंचाया जा रहा है। सभी लोग सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा यह मुहिम राष्ट्रध्वज के साथ अपने जुड़ाव को गहरा करेगी।