रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ की इंटरनेशनल एंट्री तय, 13 फरवरी को जापान में रिलीज होगी

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 में रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच चुकी है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 553 करोड़ रुपये नेट की कमाई की थी, जबकि वर्ल्डवाइड इसका आंकड़ा 900 करोड़ रुपये से पार चला गया था। फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद दर्शक अब इसके सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच ‘एनिमल’ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद अब यह फिल्म जापान में दहाड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
जापान के सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘एनिमल’रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ को अब जापान के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा और जापान के बीच पहले सिनेमाई सहयोग के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म की जापान रिलीज डेट का खुलासा भी हो चुका है। मेकर्स ने पोस्ट कर ऐलान किया, ‘एनिमल’ 13 फरवरी को जापान में रिलीज होगी।
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय दर्शकों की तरह जापानी ऑडियंस भी ‘एनिमल’ के क्रेज में कितनी डूबती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *